महामारी के बाद भारत लिखेगा विकास की नई गाथा, तामिलनाडु से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

आज यानी रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सलेम में भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करते हुए जनसंबोधन किया। अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने करोना महामारी के बाद देश में हो रहे सुधार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद भारत एक अलग विकास की कहानी लिख रहा है। देश में दिन—प्रतिदिन विदेश निवेश बढ़ रहा है, जिसके कारण शेयर बाजार में जमकर उछाल आ रहा है। 

तमिलनाडु के सलेम में जनसंबोधन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाष दिवस पर मैं तमिल में अधिक बोलना चाहता था, लेकिन तमिल बात नहीं करने के लिए माफी मांगना चाहता हूं। इसी के साथ आगे उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया। 

राजनाथ ने जनता से पूछा कि क्या वह तमिलनाडु का सम्मान नहीं था? भाजपा को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि पार्टी कभी नहीं भूल सकती कि वह तमिलनाडु की बेटी पुरुची थलाइवी जया अम्मा थीं, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार का समर्थन किया था।

LIVE TV