महापौर द्वारा सफाई कर्मियों की समस्यओं को सुनने के दौरान हंगामा, जाने पूरा मामला

Report: Amit Bhargava

मथुराः मथुरा वृन्दावन नगर निगम के वृन्दावन कार्यालय में उस समय हंगामे की स्थिति बन गयी जब महापौर सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुन रहे थे तभी हंगामा होने लगा और मेयर सीट से खड़े हो गए और चिल्लाने लगे काफी देर तक हंगामा चला।

दरअसल मेयर मुकेश आर्य बन्धु सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुन रहे थे कि तभी वार्ड संख्या 6 के पार्षद हेमंत भारती वहां आ गए . पार्षद हेमंत भारती ने अपने वार्ड में विकास कार्य न होने का आरोप जैसे ही लगाया तभी दोनों में गर्मागर्मी शुरू हो गयी और बात हंगामे तक पहुँच गयी।

कार्यालय में हंगामा बड़ा तो नगर निगम कर्मी भी आ गए और दोनों को शांत करने का प्रयास करने लगे . काफी देर तक हंगामा होने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

उत्तराखंड LIVE : टिहरी में छात्र संघ चुनाव शुरू…सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी

इस बारे में जब मेयर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ दलाल टाइप के लोग बाल्मीक समाज को बरगलाकर उनका विकास नहीं होने देना चाहते और नाही काम होने देते हैं वहीं पार्षद हेमंत भारती ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनी कोई काम नहीं कर रही।

LIVE TV