मस्जिद से लौटते वक्त उतारी टोपी , पीटा और जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा , जाने मामला…

नई दिल्ली : 25 मई, 2019. गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में 25 साल के मोहम्मद बरकत आलम एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे. आरोप है कि इस दौरान उनपर हमला किया गया, जबरदस्ती उनकी टोपी उतरवा दी गई और ‘जय श्री राम’-भारत माता की जय’ के नारे लगाने के लिए फोर्स किया गया हैं।

मस्जिद

 

जहां इस मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एफआईआर में यह दर्ज नहीं है कि जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए गए हैं।

 

Video : लखनऊ विश्वविधालय में पुराने छात्रों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

पीड़ित मोहम्मद बरकत आलम बिहार के बेगुसराय के रहने वाले हैं।  लेकिन कुछ  दिन पहले  गुरुग्राम आए थे. उन्होंने कहना हैं की ,

”घटना उस समय हुई जब मैं सदर बाजार एरिया के जामा मस्जिद में नमाज के बाद घर जा रहा था. बाइक पर सवार 4 व्यक्ति और पैदल चलने वाले दो लोगों ने मुझे रोका. पैदल चलने वालों में से एक ने मुझे डंडे से मारा और कहा कि इस एरिया में टोपी नहीं पहनने दूंगा. उसने मुझे कहा कि टोपी उतारो. मैंने उससे कहा कि मैं मस्जिद से लौट रहा हूं. जब मैंने टोपी उतारने से इनकार कर दिया उसने मुझे पीटा और जबरदस्ती टोपी उतार दी. जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगवाए.”

पीड़ित मोहम्मद बरकत आलम ने बताया की –

उन दो लोगों में से एक ने मुझे थप्पड़ मारा. मैं जमीन पर गिर गया. मैं विरोध कर रहा था, लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. उनमें से एक ने मुझे डंडे से पीटा. उसने मुझे ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने के लिए कहा. जब मैं ने इनकार कर दिया तो उसने मुझे पोर्क खिलाने की धमकी दी. मेरा कुर्ता भी फट गया. जब मैं रोने लगा तो वे भाग गए.

इस मामले को लेकर पुलिस  का कहना हैं की  घटना के बाद पीड़ित के भाई ने उसे सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 10 में भर्ती कराया हैं। जहां फस्ट एड के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव यादव ने बताया-

25 मई, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली की एरिया में किसी व्यक्ति पर हमला किया गया है. जांच में पता चला कि बहस के बाद व्यक्ति को पीटा गया. बहस क्यों हुई, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इस मामले में पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा-

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की टोपी उतारी गई. उससे जय श्री राम के नारे लगवाए गए. यह निंदनीय है. गुरुग्राम प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हम एक सेक्युलर राष्ट्र हैं. जहां जावेद अख्तर ने लिखा है, “ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे” राकेश मेहरा ने दिल्ली 6 के लिए अर्ज़ियां जैसे गाने लिखे हैं.

दरअसल ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी अल्पसंख्यक पर सरेआम ऐसे हमला हुआ है। इलेक्शन के बाद मुस्लिमों पर हमले की कई खबरें आ रही हैं। जहां हाल ही में मध्य प्रदेश में तीन मुस्लिमों को गोमांस ले जाने के अफवाह में पीटा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की हैं।

 

LIVE TV