‘मस्जिद अल्लाह की संपत्ति, किसी को भी नहीं है गिराने का हक’

मस्जिद गिराने परनई दिल्ली। कृष्णा जिले के कंकिपुडा मंडल के ईदपुग्गल में स्थित मस्जिद-ए-अली को गिराए जाने के विरोध में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) ने उसके पुननिर्माण की मांग की है। पार्टी का कहना है कि मस्जिद अल्लाह की संपत्ति है इसलिए किसी को भी उसे गिराने का हक नहीं है। गौरतलब है कि रविवार को आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व अधिकारियों ने इस मस्जिद को गिरवा दिया था।

आपके पास है एसी, फ्रिज या कार, तो कल्याणकारी योजनाओं के लिए हैं ‘बेकार’

मस्जिद गिराने पर भड़के एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान को सड़क चौड़ा करने के नाम पर गिराना गैरकानूनी है।

ओवैसी ने कहा कोई भी मस्जिद स्थानांतरित और ढहाई नहीं जा सकती है, क्योंकि यह अल्लाह की संपत्ति है।

ओवैसी के मुताबिक मस्जिद को बनाने वाले शख्स को भी यह अधिकार नहीं है।

ओवैसी ने राजस्व अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर 2016 के बाद से लगातार मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों पर कब्ज़ा कर रहे है।

ओवैसी ने कहा यह धार्मिक स्थानों की सुरक्षा के लिए कानूनों का पूर्ण उल्लंघन है।

ओवैसी के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार जानबूझकर स्थानीय मुस्लिमों के विरोध की अनदेखी कर रही है।

LIVE TV