मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कश्मीर के बहाने आखिर किस व्यक्ति पर साधा निशाना , ट्वीट कर बताई बात…

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू – कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया हैं. वहीं जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का एलान किया हैं. बतादें की देश एक तरफ खुशियां मना रहा हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड दुनिया में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कश्मीर पर सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.

 

मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कश्मीर के बहाने आखिर किस व्यक्ति पर साधा निशाना , ट्वीट कर बताई बात...

 

देखा जाए तो अनुराग के ट्वीट ये साफ बता रहे हैं कि उन्हें सरकार के फैसले पर विरोध से कहीं ज्यादा फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है. वहीं देर रात अनुराग ने कश्मीर को लेकर बैक टू बैक तीन ट्वीट किए.उन्होंने लिखा, पता है डराने वाली बात क्या है, ये कि एक आदमी सोचता है कि 1,200,000,000 लोगों के लाभ के लिए क्या बेहतर है, उसे मालूम है, उसे अपनी शक्त‍ि का इस्तेमाल करने की एक्सेस है. जहां अनुराग ने इस ट्वीट में कश्मीर पर फैसले के लिए मोदी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

हरदोई बनेगा बाल वैज्ञानिकों का हब, साइंस बैंक में रखे जाएंगे कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के आईडिया

देखा जाये तो दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता. इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं. कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया. ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित. मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है. लेकिन तीसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, कई पहलू हैं कश्मीर के. सभी सही हैं और सभी गलत. बस इतना जानता हूं कि जिस तरीके से यह सब हुआ, सही नहीं था.

दरअसल बॉलीवुड का एक बड़ा तबका सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर कर रहा है. सोमवार को एक्टर अनुपम खेर ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ‘आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जाएगा. अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है. अनुपम खेर ने कहा कि 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया. वहीं पीएम मोदी सरकार के इस फैसले का असर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. कई पाक एक्टर्स ने फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

 

 

 

LIVE TV