मलेशिया मास्टर्स: क्‍वार्टरफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्‍वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. सातवीं वरीयता प्राप्‍त साइना ने दूसरे दौर के मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग की यिप पुई यिन को 21-14 21-16 से हराया. उन्‍होंने ये मुकाबला सिर्फ 39 मिनट में अपने नाम कर लिया. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 10वां मुकाबला था और साइना अब तक अजेय रही हैं.

हालांकि नेहवाल को पहले दौर में जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. हॉन्गकॉन्ग की ही डेंग जॉय जुआन ने हारने से पहले उन्‍हें एक घंटे पांच मिनट तक संघर्ष कराया था. हालांकि साइना 14-21 21-18 21-18 से मुकाबला जीतने में सफल रही थीं.

साइना नेहवाल अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को जापान की नोजोमी ओकुआरा से भिड़ेंगी.
साइना का ओकुहारा के खिलाफ 8-4 का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने पिछले साल डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में भी ओकुहारा को हराया था.

जाआरपी की घूसखोरी से वेंडरों की हड़ताल, खाने को तरसे यात्री

यह मुकाबला जीतने पर साइना का सामना चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है.

LIVE TV