अब आम आदमी भी खरीद सकेगा मर्सिडीज, कंपनी ने भारत में लॉन्च की सस्ती SUV

मर्सिडीजनई दिल्ली। लक्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज ने बुधवार को भारत में अपनी नई कार GLA facelift लॉन्च की। कंपनी ने बेंज सीरीज की नई कार जीएलए फेसलिफ्ट को तीन ट्रिम में लॉन्च  किया। जीएसटी के लागू होने के बाद इस कार की शुरुआत कीमत 30.65 लाख रुपए है।

कंपनी ने कार के अलॉय व्हील से लेकर एलईडी हेडलैंप और डिजाइन में कई तरह के फिजिकल चेजिंज किए हैं। आइये इस कार कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

GLA facelift को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है

जीएलए 200

जीएलए 200d

जीएलए 220d 4Matic

मर्सिडीज

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में कैशलेस होगी शराब

कीमत

जीएलए 200d स्टाइल की कीमत (एक्स-शोरूम) 30.65 लाख रुपए है। जबकि मर्सिडीज बेंच जीएलए 200 स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 32.20 लाख रुपए रखी गई है। वहीं कंपनी ने जीएलए 220d 4Matic की कीमत 33.85 लाख रुपए रखी है।

यह भी पढ़ें:  सैमसंग गैलेक्सी 8, गैलेक्सी 8प्लस अब ऑर्किड ग्रे रंग में

फीचर्स

मर्सिडीज ने बैंज सीरीज की जीएलए फेसलिफ्ट को 2.2 लीटर डीदल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उतारा है। कार का डीजल इंजन 134 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 181 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के कैबन में डिफरेंट मॉड्स की एमबीएंच लाइट दी गई है। इसमें रेन सेसिंग पैनोरैमिक छत दी गई है। फेसलिफ्ट कार में 8 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

LIVE TV