कश्मीर की तर्ज पर बंगाल में हिंसा करा रही भाजपा : ममता बैनर्जी

ममता बनर्जीनई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर बशीरघाट हिंसा मामले को तूल देने का आरोप लगाया। केंद्र द्वारा मामले को संभालने के लिए भेजी गई सेना की टुकड़ियों को वापस लौटाने की बात को नकारते हुए उन्होंने बशीरघाट हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए।

बिहार में महादलित महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोका

ममता बनर्जी ने कहा कि सिक्किम में दिक्कतें हैं और कश्मीर में भी। इसलिए बीजेपी चाहती है कि कश्मीर की तर्ज पर दार्जिलिंग भी हिंसा की आग में जले। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

दार्जिलिंग में हिंसक प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने कहा कि मामले को संभालने के लिए वे लगातार केंद्र के संपर्क में हैं। उन्होंने खुद 6 बार केंद्रीय गृहमंत्री से बात की।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमाएं बांग्लादेश और भूटान से लगती हैं। ये राज्य संवेदनशील है। सीआरपीएफ से समय-समय पर संपर्क किया गया।

इस GST मोबाइल ऐप से मिलेगी टैक्स की हर जानकारी

ममता बनर्जी ने बशीरहाट हिंसा में विदेशी हाथ होने की साजिश का भी आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से लोगों को बॉर्डर पार कर आने दिया गया जिन्होंने हिंसा भड़काई। साथ ही बीजेपी के लोग इस मामले को तूल दे रहे हैं।

दार्जिलिंग हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं लोगों से एक बार फिर कानून हाथ में नहीं लेने की अपील कर रही हूं। राज्य प्रशासन ने दार्जिलिंग में संयम का परिचय दिया है।

GJM के नेता मामले को भड़काने में जुटे हैं। केंद्र की ओर से हालात सुधारने में मदद नहीं मिल रही। ममता ने साथ ही कहा कि जो लोग शांति के पथ पर रहना चाहते हैं उनसे हम बातचीत को तैयार हैं।

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने मामले को भड़काने में मीडिया की भूमिका की भी जांच की बात कही।

बता दें सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह वाली भाजपा की एक केंद्रीय टीम को शनिवार को पश्चिम बंगाल के दंगा प्रभावित बशीरहाट इलाके में जाने से रोक दिया गया। पुलिस के साथ तीखी बहस के बाद भी जब उन्होंने बशीरहाट जाने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV