ममता बनर्जी जवाब दें कि क्यों कोई कोरोबारी बंगाल में निवेश नहीं करना चाहता: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त व कारपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार यानी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने जवाब मांगते हुए ममता सरकार से कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्यों कोई कारोबारी बंगाल में निवेश करने से हिचकिचाते हैं? बता दें कि अनुराग ठाकुर कोलकाता में प्रत्यक्ष कर पेशेवरों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने जनसंबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेने का समय है। ठाकुर ने कहा कि, “बंगाल सरकार को कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। ऐसा क्यों है कि कारोबारी राज्य में निवेश करने से हिचकिचाते हैं? क्या यहां कारपोरेट को बिना किसी परेशानी के कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी?”

ममता सरकार के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय वित्त व कारपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए केंद्र के साथ मिलकर चलना बेहद आवश्यक होता है। वहीं इसके लिए राज्य को अपनी क्षमताओं को भी पहचानना जरुरी है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “बंगाल कई राज्यों को पीछे छोड़ सकता है और शीर्ष दो राज्यों में शुमार हो सकता है। बंगाल के बुद्धिजीवियों और उद्योगपतियों को इस बारे में निर्णय लेना होगा।”

आपको बता दें कि बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके बीच अनुराग ठाकुर के यह सवाल ममता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने संबोधन के माध्यम से बंगाल में परिव्रतन का इशारा लोगों को दिया।

LIVE TV