ममता बनर्जी के हाथों से निकल चुकी है TMC, पार्टी छोड़ने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने किए कई बड़ा दावे

बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सिसासत काफी तेज होती दिखाई दे रही है। बता दें कि बीते दिन तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से अपना इस्तीफा दिया। वहीं पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कई दावे व आरोप लगाए। टीएमसी नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी की पार्टी नहीं रही। उस पर कुछ कारपोरेट पेशेवरों ने इस पर कब्जा कर लिया है, जिन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है।

इसी के साथ आगे उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि वहां ऐसा कोई कार्यालय नहीं बना है जहां कोई अपनी बात रख सके। संसद में मूकदर्शक की तरह बैठना बंगाल के साथ नाइंसाफी होती। बड़ा दावा करते हुए टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी में केवल मैं ही नहीं हूं और भी लोग हैं जो मेरी तरह ही यह महसूस करते हैं। बता दें कि अपने पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने राज्यसभा में तर्क दिया था कि पार्टी के अंदर वे घुटा हुआ महसूस करते हैं।

LIVE TV