ममता बनर्जी के बयान पर भड़क उठे ओवैसी, कहा- ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे…
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा (State Assembly Elections) के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राजनीतिक दलों में घमासान जारी है। इसली कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने भी चुनाव में हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है जिसके बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और ओवैसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें कि ममता ने अपने एक बयान में ओवैसी की ओर व बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “भाजपा मुस्लिम वोट बांटने को हैदराबाद से एक पार्टी लाने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है।” वहीं ममता पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कही कि, “ऐसा कभी कोई पैदा नहीं हुआ है जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसों से खरीद ले। साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम वोटर्स को ममता बनर्जी अपना जागीर न समझें।”

ओवैसी ने ममता के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि वे हर प्रकार से आधारहीन हैं और ममता खुद बेचैन हैं। इसी के साथ ओवैसी ने ममता को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए। ममता पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कही कि उनकी पार्टी के तमाम नेता उनका दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ओवैसी ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन मतदाताओं की अपमान किया है जिन्होंने उन्हें (ओवैसी) विहार में वोट दिया था।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, “मुस्लिम वोट को बांटने के लिए बीजेपी हैदराबाद की एक पार्टी को लाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. प्लान यह है कि बीजेपी हिंदू वोट्स खाएगी और हैदराबाद की पार्टी मुस्लिम वोट खाएगी. हाल ही के बिहार चुनावों में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. यह पार्टी बीजेपी की B टीम है।”

वहीं ओवैसी ने भी ममता के इस बयान का जवाब देते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “अभी तक आपने हुकुम मानने वाले मीर जाफरों और सादिकों से डील किया है. आपको अपने लिए बोलने और सोचने वाले मुस्लिम पसदं नहीं हैं। आपने बिहार के वोटरों का अपमान किया है। याद रखिए बिहार में जो लोग अपनी हार के लिए वोट कल्चर को दोष दे रहे थे, उनका क्या हुआ, मुस्लिम वोटर्स आपकी जागीर नहीं हैं।”