मन की बात: PM मोदी को राहुल गांधी की सलाह, कहा- इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी होना का फर्ज बखुबी निभा रहे हैं। आए दिन राहुल अपने तीर मोदी सरकार पर छोड़ उसे घायल करने में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने चीन के सिक्किम बॉर्डर के पास नई सड़क और सैन्य शिविर बनाने की खबरों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि पीएम मोदी की मन की बात से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा कि, “इतना भी मत डरो, आज चीन की बात करो!”

आपको बता दें कि आज पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से जनसंबोधन किया। वहीं राहुल गांधी ने उनके इस कार्यक्रम से पहले अपने ट्वीट के माध्यम से उन्हें न डरने के लिए कहा। राहुल के अनुसार पीएम मोदी को अब चीन की बात करना चाहिए जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को न डरने की सलाह भी दी।

LIVE TV