‘मन की बात’ LIVE: पीएम मोदी ने कहा- कोई कुछ बेचना चाहता है तो सरकार खरीदेगी

'मन की बात'नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 33वीं बार ‘मन की बात’ में अपने विचार रखे। पीएम ने सुबह 11 बजे देश को संबोधित किया। बता दें कि प्रधानमंत्री इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं और सोमवार को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी।

‘मन की बात’ LIVE:

हमें बच्चों को खेल का अवसर देना चाहिए। अगले ओलिंपिक के लिए सभी को सपने सजाने चाहिएः पीएम मोदी

युवाओं का रुझान खेल की तरफ बढ़ रहा है। किदांबी श्रीकांत ने हमारा मान बढ़ाया हैः पीएम मोदी

मंगल अभियान को 6 महीने चलना था लेकिन हमारी ताकत यह है कि 1000 दिनों के बाद भी मंगलयान काम कर रहा हैः पीएम मोदी

योग के अलावा हम अंतरिक्ष विज्ञान पर भी गर्व करते हैं। दो दिन पहले ISRO ने 31 सैटलाइट्स लॉन्च किएः पीएम मोदी

गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस E-GEM से जुड़कर आप पारदर्शिता ला सकते हैंः पीएम मोदी

कोई अगर सरकार को कुछ बेचना चाहता है तो ई जेम पर रजिस्टर कर सकता हैः पीएम मोदी

मदुरै की एक महिला की चिट्ठी पढ़ने को मिली। उन्होंने लिखा, ‘परिवार की आर्थिक मदद के लिए मुद्रा योजना से पैसे लेकर बाजार में सामान सप्लाइ करना शुरू किया। मैंने गवर्नमेंट ई मार्केट में रजिस्टर करवाया।’

क्वीन एलिजाबेथ ने एक बार भोजन के बाद मुझे खादी का रुमाल दिखाकर कहा कि उनकी शादी के बाद उन्हें महात्मा गांधी ने भेंट किया थाः पीएम मोदी

हम धीरे-धीरे बुके की जगह बुक या खादी का रूमाल देने की आदत डाल रहे हैं और सरकार में भी लागू कर रहे हैंः पीएम मोदी

केरल में मुझे कार्यक्रम में बताया गया कि वहां बुके नहीं बुक दी जाती हैः पीएम मोदी

मन की बात में पूछा गया सवाल, ‘बुके की जगह किताब देने की बात की थी लेकिन अभी यह देखने को नहीं मिल रहा है। इस बारे में हम क्या कर सकते हैं?’

योग से लोग फिटनेस से वेलनेस की तरफ जा रहे हैंः पीएम मोदी

पहली बार लखनऊ में बारिश में योग करने का अवसर प्राप्त हुआः पीएम मोदी

पेरू, अफगानिस्तान, सिंगापुर, यूएन में योग दिवस मनाया गया। यूएन ने 10 स्टैंप जारी किएः पीएम मोदी

योग एक धागे में बंध गया है, विश्व को जोड़ने का कारण बन गया है। चीन में और दुनियाभर में योग का अभ्यास हुआः पीएम मोदी

आपातकाल के वक्त अटल जी भी जेल में थे और बाद में उन्होंने कविता लिखी, ‘झुलसाता जेठ मास, सरल चांदनी उदास, सिसकी भरते सावन का अंतरघट रीत गया, एक बरस बीत गया।’

प्रकाश जी ने आपातकाल को याद किया और उस काली रात को याद कियाः पीएम मोदी

प्रकाश त्रिपाठी जी ने हमें लिखा है कि लोकतंत्र के प्रति नित्य जागरूकता जरूरी होती हैः पीएम मोदी

आंध्र प्रदेश के विजनगरम में प्रशासन और जनता ने 100 घंटों में 71 ग्राम पंचायतों में दस हजार शौचालय बनाएः पीएम मोदी

आज स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि जन आंदोलन बन गया हैः पीएम मोदी

कई बुरी आदतें हमारे स्वभाव का हिस्सा बन गई हैं, जिससे बचने के लिए प्रयास करना ही पड़ेगाः पीएम मोदी

मैं खुले में शौच से मुक्त हुए पांच राज्यों के प्रशासन और जनता को धन्यवाद देता हूंः पीएम मोदी

PM मोदी ने यूपी के मुबारकपुर का जिक्र किया। यहां ग्रामीणों ने मिलकर शौचालय बनाने का फैसला किया था। लोगों ने सरकार को 17 लाख रुपये लौटाए थे।

मजान का पवित्र महीना इबादत के साथ मनाया गया। मेरी तरफ से सबको ईद की बहुत शुभकामनाएंः पीएम मोदी

जगन्नाथ शब्द के साथ ही अंग्रेजी के शब्द ‘जगरनौट’ का उद्भव हुआ जिसका अर्थ सुंदर रथ हैः पीएम मोदी

आज जगन्नाथ जी की रथयात्रा का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके साथ देश का गरीब जुड़ा हुआ हैः पीएम मोदी

देश में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इससे थोड़ी राहत मिली हैः पीएम मोदी

 

 

LIVE TV