मन की बात! खेलों इंडिया से स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा की।

मोदी ने कहा कि इन खेलों से स्थानीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका मिला है।

करीब 6,000 खिलाड़ियों ने पुणे में जनवरी में आयोजिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की 18 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

देश में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर पर पुनर्जीवित करने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मोदी ने कहा, “पदार्पण करने वाले कई युवा खिलाड़ी खेलो इंडिया में चमक गए हैं। जब हमारे खेलों का स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत मजबूत होगा जैसे हमारे आधार का मजबूत होना तब ही हमारे युवा खिलाड़ी देश में और विश्व भर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर अच्छा खेल पाएंगे, तब ही वे वैश्विक स्तर पर भी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर पाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने मुक्केबाजी में रजत पदक जीतने वाले आकाश गोरखा और महाराष्ट्र अंडर-21 महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली हेल्वी की प्रशंसा भी की।

मोदी ने कहा कि आकाश के पिता रमेश पुणे के एक परिसर में चौकीदार हैं और हेल्वी ने काफी कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, लेकिन उन्हें उनके भाई और मां ने प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, “ऐसा अक्सर देखा जाता है कि कबड्डी जैसे खेलों में लड़कियों को अधिक प्रोत्साहन नहीं मिलता लेकिन इन बाधाओं के बावजूद हेल्वी ने इस खेल को न सिर्फ चुना बल्कि इसमें उत्तीर्ण भी हुईं।”

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 10 वर्षीय खिलाड़ी अभिनव शॉ की प्रशंसा भी की। आसनसोल के निवासी अभिनव खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। मोदी ने भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाले कर्नाटक के निवासी अक्षय बासवानी कामत को भी सराहा।

मोदी ने कहा, “जब हम नए भारत के निर्माण की बात करते हैं, तो हमारे युवाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया ²ढ़ संकल्प नए भारत का प्रत्यक्ष उदाहरण है।”

फिल्मों को लेकर रासिका दुग्गल ने कही दिल की बात,बताया- पहला प्यार…

उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया की ये प्रेरणात्मक कहानियां सबूत हैं कि नए भारत का निर्माण केवल बड़े शहरों के निर्माण के योगदान के इर्द-गिर्द नहीं घूमता बल्कि इसमें छोटे शहरों, कस्बों और गांवों से उभर कर निकल रहे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का योगदान भी शामिल है।”

LIVE TV