देसी मुंडे ने जीता लाखों का दिल, ये दिलचस्प बातें जानकर बन जाएंगे जबरा फैन

मनवीर की दिलचस्प बातेंमुंबई : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया है. सोशल साइट्स पर मनवीर के जीतने के बाद तहलका मच गया. मनवीर शो पर हमेशा साफ़ और सच्चे दिल के शख्स की तरह सभी से पेश आएं. वैसे तो कई फैंस हैं लेकिन मनवीर की दिलचस्प बातें जानने के बाद कोई भी दीवाना हो जाएगा. मनवीर के असली नाम से लेकर कई बातें उनके फैंस भी नहीं जानते होंगे.

मनवीर की दिलचस्प बातें

मनवीर नोएडा के अघापुर के रहने वाले हैं. उनका असली नाम मनोज कुमार बैसोया है. उनका जन्मघ 13 जून 1987 को हुआ था.

मनवीर 49 लोगों की ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं. मनवीर, उसके साथी और परिवार के लोग में दाढ़ी का शौक है.

मनवीर एक किसान होने के साथ और डेयरी के मालिक हैं.

गुर्जर सोसाइटी के सुधार के लिए आम आदमी पार्टी से भी हाथ मिलाया है. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है.

वह अपनी फिटनेस का खासा ध्यामन रखते हैं. साथ ही उन्हेंक हर तरह के खेल पसंद है. लेकिन मनवीर को रेसलिंग, जिमिंग और कबड्डी खेलने का शौक है.

नोएडा में कई रैलियों में हिस्सा लिया है.

मनवीर के फेवरेट एक्टर सलमान खान है. सुपरस्टार सलमान खुद भी कई बार शो में मनवीर की तारीफ कर चुके हैं. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने मनवीर की तहे दिल से तारीफ की है.

मनवीर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं.

मनवीर को अपने देश से बहुत प्यार है और देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं.

मनवीर अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. मनवीर एक बेहद इमोशनल इंसान है. कई बार परिवार का नाम आने पर उनकी आंखें नम हो जाती थी.

नोएडा से पढ़े हुए मनवीर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से डिग्री ली है.

मनवीर ने शो जीतने के बाद कहा, ‘यह मेरी ईमानदारी का नतीजा है.  मैंने अपनी वास्तविकता लोगों के सामने पेश की और जीत गया.’

 

LIVE TV