मध्य प्रदेश: 47 लाख किसानों को मिला बड़ा लाभ, जानें केंद्र सरकार की खास स्कीम

देश में किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर नई स्कीम निकालती रहती है। केंद्र सरकार की कमजोर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘फसल बीमा योजना’ के तहत मध्यप्रदेश में इस साल करीब 47 लाख किसानों को लाभ मिला है। इस योजना में 3 लाख किसान हर साल जुड़ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन के किसान शामिल है।

अगर आप किसान है, और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो बैंक शाखा, सहकारी समिति, जन सेवा केंद्र, पीएमएफबीवाई पोर्टल (www.pmfby.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ इंश्योरेंस कंपनी या कृषि कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।

उज्जैन में इनकी संख्या 4 लाख 29 हजार है। वहीं दूसरी ओर सबसे कम सिंगरौली जिले के 855 किसानों ने बीमा करवाया है। 47‌ लाख किसान 31 अगस्त 2021 तक फसल बीमा करा चुके हैं। किसानों को फसल बीमा कराने के लिए 2 फीसदी प्रीमियम देना होता है, 98 फीसदी राशि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जमा करते हैं।

देश में फसल बीमा (PMFBY) की शुरुआत 1972 में ही हो गई थी। 1985 में राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी एक फसल योजना शुरू की थी। किसान की फसल पर असमय में बारिश और सूखा पड़ने की वजह से बुरा असर पड़ता है, जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदाएं भी झेलनी पड़ती हैं। इसके चलते उनकी फसलों को नुकसान होता है। इसका कृषि आय पर भी असर पड़ता है।

ऐसी तमाम परेशानियों को देखते हुए
‘फसल बीमा योजना’ की शुरूआत की गई थी। हालांकि, पारदर्शिता में कमी, बीमा भुगतान में देरी और ज्यादा प्रीमियम की वजह से किसानों का भरोसा कभी भी फसल बीमा योजनाओं में नहीं बन सका। इन समस्याओं को देखते हुए मौजूदा केंद्र सरकार ने नई फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 की शुरुआत की गई थी। इस योजना को 18 फरवरी, 2016 में शुरू किया गया था।

(मोहम्मद रोमान)

LIVE TV