मध्य प्रदेश: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, जारी किए खास आदेश

देशभर में कोरोना महामारी का कहर अभी भी छमा नहीं है। कई राज्यों में निकलने वाले रोजाना कोरोना आकड़े काफी चिंताजनक हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण जारी है बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अलग-अलग राज्य अपने- अपने ढंग से निपटने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। आपको बता दें कि वहां बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य जैसे कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की स्थित काफी चिंताजनक है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने अपने बचाव के लिए महाराष्ट्र की सीमा को सील कर दिया है साथ ही छत्तीसगढ़ की आवा-जाही पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

LIVE TV