देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है। इस घातक महामारी के बीच मध्य प्रदेश के दमोह में उपचुनाव करवाया जाना लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है।

चुनाव के लिए दमोह जिले में 800 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगवाई गयी थी। इनमें से 200 शिक्षक चुनावी प्रशिक्षण लेने और फिर मतदान कराने में संक्रमित हुए।
आपको बता दें कि चुनाव में ड्यूटी में लगाए गए कम से कम 17 शिक्षक, राजनेता, परिजन कोविड की चपेट में आ कर अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बाद से शिक्षकों के परिजनों औऱ सरकार में प्रशासन के प्रति काफी रोष है।





