मदन कौशिक ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ

मदन कौशिकनितिन रमोला
उत्तरकाशी। शहरी विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंचकर कलक्ट्रेट में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वजल परियोजना के स्वच्छता वाहन को जिले के विभिन्न कस्बों के लिए रवाना किया। प्रभारी मंत्री ने जिला सभागार में अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश भर में 2 अक्टूबर  तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नाटकीय संस्था संवेदना समूह द्वारा स्वजल परियोजना के सहयोग से स्वच्छता पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया।

अभी-अभी : देश के सामने खुला पीएम मोदी की देशभक्ति का ढोंग, खिलाफत में उतरी भाजपा, खतरे में आई…
शहरी विकास एवं प्रभारी मंत्री ने इससे पूर्व प्रदेश भर में पंद्रह दिनों तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कर्यक्रम के तहत स्वच्छता वाहन को जिले की गंगोत्री और यमुनोत्री तथा पुरोला विधान सभा के लिए रवाना किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने  कलक्ट्रेट जिला सभागार में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत व डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधानगणों, स्कूली बच्चों एवं तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने दिल्ली में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम शामिल हुए विभिन्न ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरन एक स्कूल के छात्राओ ने प्रभारी मंत्री को गांधी जी तस्वीर को भेंट की।

 

LIVE TV