Video : देखिए मथुरा का बवाल, जंग का मैदान बन गया जवाहरबाग

मथुरा। जवाहरबाग में अवैध कब्जेदारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जरूर खत्म हो गई है लेकिन मथुरा का बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मथुरा के बवाल पर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर समझ आता है कि पुलिस और कब्जेदारों की मुठभेड़ कितनी खतरनाक थी।

मथुरा का बवाल

 

मथुरा में बवाल की जांच अब अलीगढ़ कमिश्नर चंद्रकांत को जांच दी गयी है। आगरा कमिश्नर प्रदीप भटनागर से जांच वापस ले ली गई है।वहीं, डीजीपी जावीद अहमद ने मथुरा में बताया कि बवाल में 11 उपद्रवियों की मौत झुलसने से हुई है। घटनास्थल में एक फैक्ट्री से 178 जिंदा कारतूस, 6 रायफल, 45 तमंचे मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘मथुरा हिंसा में 22 उपद्रवी मारे गए हैं। हमने अपने दो जाबाज अफसर गवाए हैं।’ डीजीपी के मुताबिक पुलिस ने एक घंटे में जवाहरबाग खाली कराया है।

खबर यह भी है कि रामवृक्ष यादव पुलिस एंकाउंटर में कल ही मारा जा चुका है। पुलिस के खिलाफ जिस गिरोह नेे बमबाजी और फायरिंग की थी, रामवृक्ष उसका सरगना था। बाबा जयगुरुदेव की मृत्यु के बाद जब रामवृक्ष यादव आश्रम से बेदखल हुआ, तभी इसने 270 एकड़ जवाहरबाग पर कब्जा की योजना बनाई थी।

LIVE TV