मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जी-जान से जुटेंगे चौकीदार!

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी ‘नब्बे के पार’ बढ़ाने के लिए खुद तो विभिन्न जतन करने में लगे ही हैं। अब उन्होंने इसे अमली जामा पहनाने के लिए गांवों में तैनात पुलिस चौकीदारों की फौज लगा ‘घर-घर दस्तक’ का एक नया अभियान शुरू किया है।

उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी हाल ही में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के मतदाता जागरूकता अभियान ‘नब्बे के पार’ को न केवल सराहा और उन्हें सम्मानित किया बल्कि समूचे प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारियों को ऐसा अभियान शुरू करने का परिपत्र भी जारी किया है।

इसी से उत्साहित बांदा के जिलाधिकारी ने मतदान फीसदी ‘नब्बे के पार’ बढ़ाने की कवायद में एक और अभियान जोड़ दिया है जिसे ‘घर-घर दस्तक’ नाम दिया गया है। इस नए अभियान में जिले के 471 गांवों में तैनात करीब 700 ग्राम चौकीदारों का शुक्रवार को पुलिस लाइन बांदा में एक सम्मेलन किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान नब्बे फीसदी से ज्यादा बढ़ाने के लिए जरूरी बारीकियां समझाने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

जिलाधिकारी हीरालाल ने रविवार को बताया कि गांवों में तैनात पुलिस के ग्राम चौकीदार प्रशासन की अहम और जिम्मेदार कड़ी है। शुक्रवार के सम्मेलन में चौकीदारों को सम्मानित करने के अलावा उन्हें दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर घर-घर दस्तक अभियान के तहत ठीक उसी तरह मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसे एक उम्मीदवार जनसंपर्क कर वोट मांगता है।

उन्होंने बताया कि ग्राम चौकीदार अभी से मतदाताओं के घर दस्तक देकर मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की पहल शुरू करेंगे। साथ ही मतदान के दिन हर मतदाता को उनके घरों से निकाल कर बूथ तक ले जाने का भी काम करेंगे।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सम्मेलन के जरिए चौकीदारों को मतदान में विघ्न डालने वालों या उपद्रव करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने और जिला स्तरीय अधिकारियों को तुरंत सूचित करने के लिए भी कहा गया है।

सम्मेलन में भाग लेने वाले जसपुरा गांव के चौकीदार रानरेश का कहना है कि प्रशासन ने पहली बार सभी चौकीदारों का सम्मेलन कर अच्छी पहल की है।

पैनिक अटैक आने के तुरंत बाद इन दो चीजों को लेने से नहीं होगा सेहत को कोई नुकसान

ऐसा पहली बार हुआ है जब चपरासी से कम मानदेय पाने वाले चौकीदारों को जिले के आला अफसरों ने लाल साफा पहना कर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए चौकीदार हर मतदाता के घर-घर दस्तक देंगे।

LIVE TV