
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है। बंगाल में सातवें चरण के चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 34 विधानसीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 86 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। लेकिन यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं जब देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मतदाताओं की अटपटी सलाह दी। सीएम ममता ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना का कोई सवाल नहीं है आप लोग बिना डरे वोट डालें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनता कोरोना की चिंता नहीं करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान कंद्रों पर पहुंचकर निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

गौरतलब है कि बीती रविवार की शाम को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कोरोना के हालातों पर चर्चा की। जिसमें उन्होंने पूर्ण रूप से केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं आज सीएम बनर्जी के इस तरह के बयान बड़ा सवाल उठा रहे हैं। इस संकट के दौरान राज्य को संभालने जैसी बड़ी जिम्मेदारी के बीच उनका यह बयान विपक्षियों को वार करने के लिए मौका देने का काम कर रहा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भी आज यानी सोमवार को बंगाल की जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की सलाह दी। लेकिन पीएम मोदी ने सभी से कोरोना की गाइडलाइन का पालन के लिए कहा।
