मणिपुर चुनाव : पहले चरण का मतदान हुआ समाप्त, 84 फीसदी लोगों ने डाले वोट

मणिपुर विधानसभा चुनावइंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होते होते रिकार्ड 84 फीसदी वोटिंग हुई है। शनिवार को पहले चरण के अंतर्गत 38 सीटों के लिए मतदान किया गया। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पहले ही चरण में इतनी वोटिंग लोगों की जागरुकता को प्रदर्शित करती है।

आयोग ने बताया कि मणिपुर में इस चरण में 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोंकने उतरे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा। लेकिन इन सब के बावजूद पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरजेए) के संयोजक ई लेईचोमबोम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सिनम लेईकाई में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया।

बता दें कि सिनम लेईकाई थांगमेईबंद विधानसभा क्षेत्र में ही आता है जहां आज मतदान हुआ। इसी क्षेत्र से हार्वर्ड से स्नातक लेईचोमबोम चुनाव लड़ रहे हैं। वह विश्व बैंक के पूर्व फेलो भी रह चुके हैं। इंफाल पुलिस थाने के प्रभारी ने इस बात की पुष्टि भी की कि शिकायत दर्ज हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि लेईचोबोम को हमले में कोई चोट नहीं आयी है।

LIVE TV