
रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक आतिशबाज के घर में भयानक विस्फोट हुआ है | संदिग्ध विस्फोट में आतिशबाज की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है | विस्फोट इतना तेज था कि मकान का आधा हिस्सा भरभरा कर ढह गया |
धमाके से आसपास के रहने वालों में दहशत का माहौल है | पुलिस फिलहाल इसे गैस सिलेंडर में हुआ धमाका बता रही है | वहीं हादसे की वजह आतिशबाज के यहां पटाखों के निर्माण की बात भी बताई जा रही है |
मकान से उठता धुआं और पुलिस की तफ्तीश हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा की है | जहां आतिशबाज नूर मोहम्मद के मकान में अचानक एक बड़ा विस्फोट हुआ है |
ऑस्ट्रेलिया में अडाणी के खदानों को मंजूरी देने की प्रक्रिया पर इस दिन होगा फैसला
जिससे मकान खंडहर में तब्दील हो गया है इस विस्फोट की चपेट में आई उसकी 16 वर्षीय बेटी हाशिमा की दर्दनाक मौत हो गई है |
इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले दहल गए हैं | पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं पूरी जांच में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी विस्फोट की वजह सिलेंडर बता रहे हैं |
वहीं स्थानीय लोग दबी जुबान में इसे पटाखों में विस्फोट होना बता रहे हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |