मकरसंक्रांति पर लाखों कल्पवासियों ने संगम में लगाई डुबकी, कल्पवासियों का ये दूसरा स्नान पर्व

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

कड़ाके की सर्दी के बाद भी प्रयागराज के संगम तट पर मकरसंक्रांति के स्नान पर्व पर श्र्द्धालुयों का सैलाब उमड़ रहा है. देश के कोने कोने से लोग गंगा यमुना और अद्रश्य सरस्वती की पावन धारा में डुबकी लगाकर दान उपासना आदि कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे. धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति  होती है.

प्रयागराज

लोग सुबह से संगम के कई घाटों में स्नान कर  पूजा अर्चना और दान आदि कर रहे हैं. आम श्रद्धालुओ के साथ साथ कल्पवासी भी संगम में डुबकी लगा रहे है।

एएमयू छात्रों ने एक्जामिनेशन में जबरन बैठने से रोकने को लेकर सैकड़ों छात्रों ने लिखा वीसी को पत्र

त्रिवेणी के तट पर कुल 2 हजार बीघे में बसे इस माघ मेला क्षेत्र में हर तरफ श्रध्धालु ही नजर आ रहे हैं. मेला प्रशासन ने मेले की ब्यवस्था के लिए पूरे माघ मेला क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटा हैं. जिसके लिए जिसके लिए 15 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं.

LIVE TV