मंत्री सत्येंद्र जैन ने CCTV कैमरों का विरोध करने वालों को कहा- ‘चोर और रिश्वतखोर’ !

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में सीसीटीवी कैमरा लगाने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को लेकर उठ रहे सवालों पर जमकर विपक्ष को घेरा. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का विरोध करने वालों को चोर और रिश्वतखोर तक कह दिया.

दरअसल, पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है. शकूरबस्ती विधानसभा के सरस्वती विहार में सीसीटीवी कैमरा लगाने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि उनकी विधानसभा में 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगने का सर्वे पूरा हो चुका है. जुलाई और अगस्त में सभी सीसीटीवी लग जाएंगे.

उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा,  ‘हमने केंद्र सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को ठेका दिया है.

 

डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ! देखें क्यों की मुलाक़ात…

 

अगर वो कंपनी खराब है या उस कंपनी ने गलत काम किया है तो रक्षा मामलों से जुड़े काम क्यों कर रही है. BEL कंपनी दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई में कैमरे लगाने का काम कर रही है. इस तरह के आरोप ओछी राजनीति है, बेवजह का कन्फ्यूजन पैदा नहीं करना चाहिए.’

‘आजतक’ से बातचीत में भी सत्येंद्र जैन ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल सरकार द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से 2 लोगों को समस्या है, एक चोर को और दूसरी रिश्वतखोर को.’

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि, ‘नए सीसीटीवी कैमरों में लंबी वायरिंग नहीं है. पहले एक तार कटने से हर कैमरा बंद हो जाता था. नई तकनीक में अगर एक कैमरा भी बंद होता है तो 5 लोगों को मैसेज जाएगा.

इनमें पीडब्ल्यूडी, आरडब्ल्यूए, कंट्रोल रूम, दिल्ली पुलिस और कैमरे लगाने वाली कंपनी को मैसेज जाएगा. बीईएल कंपनी को अगले 5 साल का देखरेख या मेंटेनेंस का ठेका दिया है.’

बता दें कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है. हर विधानसभा में 2 हजार कैमरे लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

सीसीटीवी कैमरे लगाने का पहला चरण, आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिसम्बर 2019 में खत्म करने का दावा किया जा रहा है.

 

LIVE TV