डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ! देखें क्यों की मुलाक़ात…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की.

इसके बाद किम जोंग उन के साथ डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिसने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा.

इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का न्यौता भी दिया. इस दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तारीफ भी की. फिलहाल दोनों नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया है. ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया की धरती पर आना उनके लिए बेहद गर्व का बात है. वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके बेहतर रिश्तों को दर्शाते हैं.

हाल ही में गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को अमेरिका ने सीज कर दिया था.

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर कहीं ये बातें !

 

इस पर किम जोंग उन ने सख्त तेवर दिखाए थे. उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण भी किए और किम जोंग उन ने अपनी सेना को मारक क्षमता बढ़ाने का निर्देश भी दिया.

रविवार को किम जोंग उन से मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन से मिले और द्विपक्षीय बातचीत की.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने को धमकी देते थे और उत्तर कोरिया अमेरिका को आंख दिखाता था. डोनाल्ड ट्रंप खुद किम जोंग उन पर कई बार हमला बोल चुके हैं और धमकी दे चुके है.

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने भी ट्रंप की धमकी और हमले का मजबूती से जवाब दिया था. उन्होंने भी ट्रंप को अनाप-सनाप कहा था. हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और दोनों देश हाथ मिला चुके हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच पहली बार सिंगापुर में मुलाकात हुई थी.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन की तारीफ की थी. साथ ही दोनों देश वार्ता के जरिए आपसी तनाव कम करने और रिश्तों को  सुधारने के लिए सहमत हुए थे.

 

LIVE TV