
मिर्जापुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई मंत्रियों ने अपनी फोटो खिचवाने के लिए भले ही झाड़ू उठाया हो पर योगी के एक मंत्री ने लोगों को सफाई का सही मतलब समझा दिया. लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए योगी सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपने हाथों से खुद मिर्जापुर बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय की सफाई करके एक मिसाल कायम की है.
देश के असली हीरो मार्शल अर्जन सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई आखिरी विदाई
आपको बता दें कि शनिवार को जब मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शहर में स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उनकी नजर बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर पड़ी. वो गंदगी देखकर हैरान हो गए. वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों से फिनाइल की बोतल और बाल्टी में पानी मंगाया. खुद एक कपड़ा लेकर शौचालय साफ करने लगे. इस दौरान वह सभी शौचालय को चमका कर ही वहां से हटे.
SC में केंद्र का हलफनामा- रोहिंग्या शरणार्थियों का PAK के आतंकियों से संपर्क देश के लिए बड़ा खतरा
बस स्टैंड में मौजूद लोग उस वक्त यह दृश्य देखकर चौंक गए. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वहां फेंका कपड़े उठाया और उससे साफ करने लगे. शौचालय की सफाई के बाद परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को बस स्टैंड शौचालय में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया.
मंत्री के शौचालय सफाई के दौरान बस स्टैंड पर अधिकारी और कर्मचारी खासे सतर्क नजर आए. शौचालय की सफाई के बाद परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं मंत्री के इस अनोखे पहल के बाद इलाके में चर्चा बनी रही.