केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 510 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, नौवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्घार मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 510 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

परियोजनाओं की सौगात

करीब 5094 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार वह मुदराबाद में 645 करोड़ रुपये की लागत से बनी 146 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन करेंगे जबकि 100 किलोमीटर लंबे हापुड़ बाइपास का शिलान्यास करेंगे।

इन 3 छोटी चीजों से महिलाएं, अपने स्वास्थ्य में ला सकती है महत्वपूर्ण बदलाव

इसकी परियोजना लागत 2141 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा वह मेरठ और बागपत में भी वह कई सड़क परियेजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन सबकी कुल लंबाई 510 रुपये है और इसकी परियोजना लागत 5094 करोड़ रुपये है।

 

LIVE TV