मंत्री उषा ठाकुर ने बिना ‘मास्क’ पहने की कोरोना को रोकने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर यह विशेष पूजा

जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारे कोरोना से बचने के लिए टीकाकारण अभियान को तेज़ करने की कवायद में लगी हुई है, वहीँ दूसरी तरफ़ सरकार की एक मंत्री, बगैर मास्क पहने ,एयरपोर्ट पर ही बैठ कर कोरोना से बचने के लिए पूजा अर्चना करती देखि गई। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी के खात्मे के लिए मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा की। इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सन्यास सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था। बता दें की इस दौरान उषा जी ने कोरोना से बचने के लिए ज़रूरी मास्क नहीं पहन रखा था। यह पहली बार नहीं है जब ठाकुर ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क का उपयोग न किया हो।

गौरतलब है कि उषा ठाकुर अपने एक अजीबोग़रीब बयान की वजह से चर्चा का विषय बनी थीं। एक बार उन्होंने कहा था कि चावल और घी का मिश्रण तैयार करने के बाद, अगर आप इस मिश्रण को हवन के दौरान गाय के गोबर के कंडे के साथ सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इस्तेमाल करते हैं तो आपका हवन स्थान 12 घंटे के लिए सैनिटाइज हो जाता है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के इसी इंदौर शहर में कोरोना मामलों की यह दशा है कि शहर के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं, जिससे मरीज इलाज के इंतजार में अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दे रहे हैं। शुक्रवार को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर ऐसे ही दो मरीजों की मौत हो गई।

LIVE TV