मंगाई की मार, महाराष्ट्र पर सबसे गहरी चोट, UP दूसरे पायदान पर

अप्रैल के मुकाबले मई के महीने में महाराष्ट्र में मंगाई सबसे ज्यादा जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। सांख्यिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में अंडे, तेल-घी, गैर शराब पेय पदार्थों की मंगाई सबसे ज्यादा बढ़ी। साथ ही यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड में शहरों के मुकाबले ग्रामीण मंगाई बढ़ी। मई 2021 में खुदरा मंगाई 6.30 फीसदी रही जिसमें ग्रामीण मंगाई 6.48 फीसदी और शहरी मंगाई का आंकड़ा 6.04 फीसदी पर रहा। वहीं अप्रैल की बात की जाए तो उस समय शहरी मंगाई 4.71 और ग्रामीण मंहगाई 3.75 फासदी थी। राज्यों का बात की जाए तो महाराष्ट्र में अप्रैल के मुकाबले मई में मंहगाई सबसे ज्यादा रही है। कुल मंगाई में इसके हिस्सा 13.18 फीसदी रहा है। वहीं यूपी में मंगाई 12.37 फीसदी पर रही।

LIVE TV