भड़की मणिकर्णिका की अभिनेत्री , कंगना रनौत से बोलीं- मेरा रोल कहां है?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की मूवी मणिकर्णिका रिलीज से बाद से विवादों में छाई हुई है. कंगना पर दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने का आरोप है. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सोनू सूद ने अपना रोल छोटा किए जाने के बाद फिल्म छोड़ दी थी.

 

अब मणिकर्णिका की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने कम सीन्स होने की वजह से कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उनका फिल्म में अहम रोल था लेकिन कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद उनके रोल को छोटा कर दिया गया है.

https://www.instagram.com/p/BrhntJ8lIhH/?utm_source=ig_embed

मिष्ठी चक्रवर्ती को बॉलीवुड में सुभाष घई ने फिल्म कांची से लॉन्च किया था. वूमेन सेंट्रिक मूवी मणिकर्णिका में मिष्ठी का महत्वपूर्ण रोल था. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ”हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है. बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं मूवी में कर क्या रही हूं.

https://www.instagram.com/p/BtDejfrFTqn/?utm_source=ig_embed

निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है. रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे. इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई. क्रिश के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी.”

Video : मंत्री हरक सिंह ऐसा क्या बोल गए… राहुल के लिए सुनकर हो जाएगें हैरान…

मिष्ठी ने कहा- ”मैंने क्रिश का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ मूवी करना चाहती थीं. लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा. रोल भी नहीं रहा. मैंने कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन एक भी फिल्म में नहीं रखा गया. मेरे ज्यादातर सीन्स क्रिश ने शूट किए थे. मेरी बॉलीवुड में अच्छी अपीयरेंस नहीं होगी लेकिन मैं दूसरी भाषाओं में अच्छा काम कर रही हूं.”

LIVE TV