भोपाल : 1 दिन में 56 अंतिम संस्कार, खत्म हुई लकड़ियां और कब्रिस्तानों में लगी कतार
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से होने वाली मौतों के चलते राजधानी भोपाल में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में जगह की कमी के कारण लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। यही नहीं शवों के अंतिम संस्कार में लकड़ियों की कमी भी सामने आ रही है। राजधानी में शनिवार को 56 कोरोना संक्रमित शव विश्राम घाट और कब्रिस्तान पहुंचे। कोरोना में मरने के बाद विश्राम घाट और कब्रिस्तान पहुंचे शवों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
ऐसी स्थिति पहली बार बनी है कि जब रात आठ बजे विश्राम घाट प्रबंधकों को नगर निगम और अस्पतालों से कहना पड़ा कि अब वह शव को न भेजें। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भदभदा विश्राम घाट में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के 34 शव पहुंचे हुए थे। वहीं इसके अलावा सुभाषनगर विश्राम घाट में 16 जबकि झदा कब्रिस्तान में 6 शवों को दफनाया गया था। शुक्रवार रात 9 बजे तक भदभदा विश्राम घाट में अंतिम संस्कार के लिए आए 40 में से 29 शल कोरोना से मरने वालों के थे। जबकि सुभाष नगर में 26 दाह संस्कार किए गए जिसमें से 8 की मौत कोरोना के चलते हुई थी।