
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की मासूम छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है। उसे निलंबित भी कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी धमेंद्र शर्मा ने गुरुवार की रात अवधपुरी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक मोहन सिंह ठाकुर को छात्रा के साथ यौन अपराध के आरोप में निलंबित कर दिया। मोहन सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाना अवधपुरी में दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच अधिकारी को जल्दी विभागीय जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
गोविंदपुरा क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी शिक्षक को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार को भोपाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ बुधवार को ही अवधपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।