भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ संग आम्रपाली पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने, हुई इस मामले पर चर्चा

 

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी उनके साथ थीं.

nirhaua

मुख्यमंत्री से लगभग 25 मिनट की मुलाकात के बाद निरहुआ काफी खुश नजर आए. निरहुआ ने मुलाकात को लेकर कहा, “वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. लखनऊ में भोजपुरी फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा की. योगी आदित्यनाथ ने इसे जल्द ही मंजूरी का आश्वासन भी दिया है.”

दिशा पाटनी एक बार फिर हुईं ट्रोल्स का शिकार, आदित्य ठाकरे संग डिनर करने पर टाइगर के लिए उठे सवाल

निरहुआ ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आजमगढ़ की जनता से बहुत प्यार मिला.” इस दौरान अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर निरहुआ ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. निरहुआ ने अलीगढ़ में बच्ची को जान से मारने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने बच्ची की तस्वीर साझा की है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

 

बता दें कि निरहुआ ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही राजनीति में डेब्यू किया था. वे बीजेपी के टिकट पर यूपी की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान में थे. लेकिन उन्हें लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से हार का सामना करना पड़ा. निरहुआ आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव से 2 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हार गए थे. निरहुआ ने आजमगढ़ की जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने आजमगढ़ में एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार भी किया था.

 

निरहुआ की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ काफी स्ट्रगल से भरी है. मगर आज के वक्त में वो भोजपुरी के बहुत बड़े स्टार हैं.

LIVE TV