अक्षय कुमार की भूल भुलैया ने दर्शकों के बीच ऐसा कमाल किया अब लोग इस फिल्म की दूसरी पारी के बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन अहम भूमिका में हैं और आजकल वे इसकी शूटिंग में काफी व्यस्त नज़र आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जयपुर, राजस्थान में चल रही है. इस फिल्म में कार्तिक का लुक पहले ही मूवी के पोस्टर के माध्यम से देखा जा चुका है.
उनका लुक बहुत ही फनी और दिलचस्प है ये कहना गलत नहीं होगा. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वह भगवा रंग के कपड़े पहने हुए है, साथ ही आंखों में काला चश्मा और गले में रुद्राक्ष की माला डाली हुई है.
Indian Idol 11: क्या हुआ ऐसा शो में कि रो पड़ीं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में कार्तिक फिल्म के अपने गेटअप में मेकअप रूम से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। पूरे वीडियो में वह मुस्कराते और फिल्म के टाइटल ट्रैक की धुन गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘इस लुक में स्माइल (हंसी) ही नहीं रुकती है। टिंग डिंग टिंग टिडिंग टिंग टिंग (फिल्म का म्यूजिक)’ फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/B829n5np2Gg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वहीं तबु भी अहम किरदार में दिखेंगी। जानकारी के अनुसार वह ‘मेरे ढोलना सुन (अमी जे तोमार)’ के रीक्रिएट गाने पर डांस करती दिखेंगी। इसके अलावा पिछली फिल्म का ‘हरे राम हरे राम’ गाना भी रीक्रिएट किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं वहीं इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.
कार्तिक आर्यन हाल में फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आई थी। इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म के द्वारा सभी को बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने की उम्मीद थी हालांकि लोगों द्वारा इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली.