भूलकर भी ना जाएँ इन जगहों पर घूमने, मिलेगी दर्दनाक मौत

अगर आपका कलेजा मजबूत है और आपको रोमांच का शौक भी है तब भी भारत के इन 10 जगहों पर जाने से पहले हजार बार सोचें, क्योंकि यह जगह है शापित। यहां रात के समय होती है कुछ ऐसी घटना जो इन्हें रहस्यमयी और खतरनाक बनाता है।

इन जगहों पर घूमने

राजस्थान के बारमेर जिले में स्थित है किराडू का मंदिर जिसे राजस्थान का खजुराहो भी कहते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह शापित है। एक साधु के श्राप के कारण यहां लोग शाम ढ़लने के बाद नहीं ठहरते हैं। कहते हैं यहां रात को जो ठहरता है वह या तो पत्थर का बन जाता है या उनकी मौत हो जाती है।

दार्जलिंग का एक हिल स्टेशन कुर्सियांग। अंग्रेजी में ‘कर्स’ का मतलब होता है श्राप। इसी कर्स शब्द से इस जगह नाम पड़ा है कुर्सियांग यानी शापित जगह। यह बात यहां के डाउ हिल जाकर पता चलता है। जहां के बारे कहा जाता है कि यहां के जंगल में एक सिर कटा व्यक्ति घूमता है।

रात के समय डाउ हिल के जंगलों में जाना, मौत को निमंत्रण देना कहा जाता है। डाउ हिल के अलावा यहां के कुछ और भी स्थान है जिन्हें हॉन्टेड माना जाता है। इसलिए जब कभी इस हिल स्टेशन पर घूमने जाएं तो रात में कोई लापरवाही न करें।

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह है भानगढ़ का किला। इस किले को कुछ लोग प्रेत बाधित तो कुछ तांत्रिक द्वारा शापित मानते हैं। यह किला वर्षों से एक रहस्य है। भारत सरकार के पुरातत्व विभाग ने इस किले में रात के समय प्रवेश वर्जित कर रखा है। यह किस कारण से है यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहते हैं यहां रात के समय जाना खतरे से खाली नहीं है।

सत्यपाल मलिक को सता रहा तबादले का दर, जानें जम्मू-कश्मीर की सियासत पर क्या रखी थी राय

यह है महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित हारांगुलल गांव। कहते हैं कि यहां से 15वीं शताब्दी में काले जादू से डायन बनने की परंपरा शुरू हुई थी।आज भी यह गांव डायन के डर के साये में जीता है और कई चीजें यहां रात के समय करने की मनाही है। यहां कोई भी व्यक्ति रात के समय पेड़ के आस-पास या पेड़ पर नहीं सोता है। पेड़ में कील नहीं ठोंकता है और न पेड़ के पास मूत्र विसर्जन करता है। माना जाता है कि ऐसी गलती करने पर डायन बुरा हाल कर देती है।

सत्यपाल मलिक को सता रहा तबादले का दर, जानें जम्मू-कश्मीर की सियासत पर क्या रखी थी राय

LIVE TV