भूलकर भी उपहार में कभी ना दें ऐसे गिफ्ट नही तो…

त्योहार हो या कोई शुभ अवसर हम भगवान की प्रतिमा या पेंटिंग देना सही मानते है,जबकि यह गलत है। वास्तुविज्ञान के अनुसार, भगवान की मूर्तियां यदि घर में हों, तो उन्हें स्थापित करने से लेकर उनकी देखभाल करने के सभी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा न करे,तो इसका उस पर और उसके परिवार पर नकारात्मक प्रभाव होता है। हाँ आप ऐसे व्यक्ति को भगवान से सम्बंधित कोई उपहार जैसे लड्डू गोपाल,गणेशजी या राधा-कृष्ण की युगल तस्वीर अवश्य दे सकते हैं जो इनका सम्मान के साथ ध्यान रख सके।

धातु की धारदार वस्तुएं जैसे-कैंची, चाकू,तलवार या कोई ज्वलनशील पदार्थ भी उपहार स्वरुप नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपस के रिश्ते खराब हो सकते हैं।

रुमाल और पेन
वास्तु क़े अनुसार रुमाल और पेन भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए ,इससे लेने और देने वाले पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपने काम से जुड़ी कोई वस्तु उपहार में देते हैं तो आपको अपने व्यापार में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पानी से जुड़ी हुई चीजें
पानी से जुड़ी हुई चीजें जैसे-एक़्वेरियम, झरना, कछुआ आदि भी गिफ्ट में देने से आप अपने सौभाग्य को दूसरे को दे रहे हैं। ऐसी चीजें देने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उपहार में क्या देना होता है शुभ
सात घोड़ों की तस्वीर को वास्तु शास्त्र के अनुसार उपहार में देना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। सात घोड़ों को सूर्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसी तस्वीर को घर में रखने से घर के मुखिया की आय के स्रोत बढ़ने लगते हैं और घर में सुख और समृद्धि का वास भी होता है।

ज्योतिष और वास्तु दोनों में चांदी को बहुत मंगलकारी माना गया है इसलिए यदि आप किसी को चांदी की कोई भी वस्तु भेंट देते हैं तो उस व्यक्ति की समृद्धि में विकास तो होगा ही साथ ही उसे स्वास्थ्य लाभ भी होगा।

वास्तु के अनुसार मिट्टी से बनी कोई भी वस्तु यदि आप किसी अवसर पर उपहार में देते हैं तो उस व्यक्ति को जीवन में सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी और साथ ही उस व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति का भी वास होगा।

अगर आप किसी व्यक्ति को लाफिंग बुद्धा उपहार में देते हैं तो उसके जीवन में खुशियां हमेशा ही बढ़ती रहेंगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर मे रखना अत्यंत ही शुभ माना गया है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख भी यदि किसी गिफ्ट दिया जाए तो उसके घर से सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं और उस व्यक्ति को जीवन में सफलता के साथ सुख और शांति की प्राप्ति भी होती है।

घर की महिलाओं को वस्त्र,गहने या श्रृंगार का सामान देने से आपके जीवन में सुख-सौभाग्य की वृद्धि होती है। रिश्तों की महक को बनाए रखने क़े लिए ताज़े फूल या फूल-पत्तियों की पेंटिग गिफ्ट में देना काफी शुभ माना गया है। फेंगशुई क़े अनुसार पियोनिया क़े फूल शुभ होते हैं इनके फूल उपहार में लेने या देने वाले दोनों क़े परिवार में सौभाग्य बढ़ता है।

 

 

LIVE TV