भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, बाइक पर पलटा अनियंत्रित ट्रक

Report:-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में हुए सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। हादसे मे पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।  नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के बाद मोरंग से भरे ट्रक को सड़क से हटाने के लिए दो जेसीबी को बुलाया गया।यह सड़क हादसा कमलापुर थाना क्षेत्र के सिंह ढाबे के पास हुआ।

थाना क्षेत्र के ठिठुरा निवासी कुलदीप अपनी पत्नी गायत्री, पुत्री सोनम साले के साथ बाइक से सिकंदरपुर ससुराल जा रहा था। बताते हैं जब कुलदीप सिंह ढाबे के पास से गुजर रहा था  तभी कमलापुर से सीतापुर की तरफ जा रहे मोरंग से लदा ट्रक का टायर अचानक फट गया।

सड़क हादसा

जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से कुलदीप सहित बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों में गायत्री तथा उसके भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि कुलदीप उसकी पुत्री घायल हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर भगदड़ मच गई।

देश के वित्तीय प्रबंधन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ये जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाकर ट्रक के नीचे फंसे सभी लोगो को बाहर निकलवाया। पुलिस ने घायल  पिता पुत्री को इलाज के लिये स्वस्थ्य केंद्र भिजवाया।

पूरे मामले को लेकर एएसपी एमपी सिंह चौहान का कहना है कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है बाप बेटी घायल हो गए हैं।

इस मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

LIVE TV