भीषण सड़क हादसा, गर्भवति महिला और बच्ची की मौत, पति की हालत गंभीर

पटना में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक गर्भवति महिला और बच्ची की मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटन पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 43 के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति और बच्ची को कुचल दिया। हादसे में गर्भवती महिला और उसके तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान वैशाली जिले के तेरसिया निवासी बबीता देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बबीता देवी अपने पति राजेश राय के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी तीन साल की बेटी का इलाज कराने हाजीपुर से पटना आ रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

LIVE TV