भीषण गर्मी के चलते ट्रेन में 4 की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

Report: KULDEEP AWASTHI/JHANSHI

भीषण गर्मी के चलते 4 लोगों की ट्रेन में सफर के दौरान हालत बिगड़ गई. तीन लोगों की झांसी स्टेशन पर परीक्षण के दौरान मृत्यु घोषित कर दी गई. जबकि एक को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया. केरला एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे 4 लोगों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 लोगों का ग्रुप  आगरा से कोयंबटूर जा रहा था.

4 की मौत

जिसमें आगरा और झांसी के बीच 4 लोगों की हालत बिगड़ गई. सोमवार की देर शाम झांसी स्टेशन पर डॉक्टरी परीक्षण में तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और एक व्यक्ति को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था.

एटा में एक बार फ़िर झूठी शान की खातिर एक प्रेमी युगल को देनी पड़ी अपनी जान की कुर्बानी

झांसी जीआरपी ने सभी शव को ट्रेन से उतारा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सभी मृतक तमिलनाडु के निवासी हैं. जिसमें के बृजेंद्र 80 साल.बालाकृष्णन रामास्वामी पुत्र रामास्वामी उम्र 69 साल. धनलक्ष्मी 77 साल और पचाया सुब्बररया 80 साल शामिल है. मौत के सही कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

LIVE TV