भिखारी मरते हुए अपने पीछे छोड़ गया एक बैग, मिले इतने रुपये पुलिस रह गयी दंग !

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक भिखारी की मौत के बाद पुलिस ने जब उसका बैग खोला तो वो सब दंग रह गए. भिखारी लखपति निकला.

उसके बैग से चिल्लर पैसों और नोटों की गिनती हुई तो पुलिस को भी एक बार यकीन नहीं हुआ कि कैसे बैग में से इतने पैसे निकल आए.

मामला अनंतपुर जिले के मस्तानवली दरगाह का है. जहां से पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी की नींद में मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए उसका सामान खंगाला तो पुलिस हैरान हो गई. भिखारी के बैग से ढेर सारी चिल्लर और नोटों की गड्डी निकली.

दरअसल, भिखारी जिस जगह पर बैठता था उसके नीचे ही वह अपना बैग रखता था. पुलिस ने जब इन रुपयों की गिनती की तो यह तीन लाख 22 हजार रुपये से ज्यादा थे. इनमें नोट के साथ-साथ चिल्लर भी बड़ी संख्या में निकले.

 

आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक, ली 28 दिन के मासूम की जान !

 

पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि एक शख्स ने फोन करके बताया कि एक भिखारी की दरगाह परिसर के बाहर मौत हो गई है. इसके बाद टीम वहां पहुंची और उसके सामान को चेक किया गया.

उन्होंने बताया कि भिखारी के बैग से कोई पहचान पत्र या किसी प्रकार का कागज नहीं मिला है. उसके बैग से कुल मिलाकर 3,22,676 रुपये मिले हैं.

भिखारी की पहचान बाशा के रूप में हुई है. बाशा पिछले 12 साल से दरगाह के बाहर भीख मांग रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाशा दुकानदारों के लिए एक प्रकार से चिल्लर एजेंट भी था. किसी को छुट्टा चाहिए होता था तो वह बाशा से ही सिक्के ले जाता था.

पुलिस ने उसके शव को अस्पताल पहुंचा दिया है. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि भिखारी के इन पैसों का क्या होगा और किसे दिया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाशा कहां से आया था यह भी किसी को पता नहीं है.

 

LIVE TV