भाषा विवि: शिवाजी जयंती मनाने को लेकर हुए विवाद के जांच कमेटी का गठन, हटाए गए वार्डन

लखनऊ: भाषा विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास में छात्रों एवं वॉर्डन के बीच शिवाजी जयंती मनाने को लेकर हुआ विवाद खासा चर्चाओं में रहा। इसी मामले को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने मीडिया के समक्ष यह पक्ष रखा कि उन्हें जयंती मनाने का अवसर नहीं दिया गया। जबकि विवि प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रशासनिक अनुमति ना प्राप्त करने पर केवल विद्यार्थियों को उस आयोजन को अपने निजी कक्ष में मनाने को कहा गया था। इस प्रकरण से संबंधित वीडियो के कुछ चयनित हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं।

https://twitter.com/Sudhir_mish/status/1627937663159500801?s=20

विवि प्रशासन की ओर से बताया गया कि शिवाजी जयंती का आयोजन विद्यार्थी कक्ष में किया गया था जिसमें कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल एवं डॉ उधम सिंह भी सम्मिलित हुए। हालांकि वीडियो वायरल होने और छात्रों की ओर से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने पूरे मामले की जांच करने के लिए एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट को कुलपति को सौंपेगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक हॉस्टल के वार्डन डॉ वसी आज़म अंसारी को वॉर्डन के कार्य से विरत किया गया है।

LIVE TV