भारी बारिश से 200 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा, बड़ा हादसा होते-होते बचा !

वाराणसी : कहते हैं ना जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई | कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के चांदपुर गांव में देखने को उस समय मिला जब देर रात हुई लगातार बारिश के कारण 200 साल पुराना बरगद का पेड़ एक घर पर जा गिरा |

चांदपुर गांव के शिव मंदिर के पास 200 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया | पेड़ के घर पर गिरने से चार लोगों के साथ 3 मवेशी घर मे दब गए |

हालाँकि ग्रामीणों की तत्परता से बिना किसी नुकसान के सभी 4 लोग और मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया | बता दें कि वाराणसी में कल से ही लगातार बारिश हो रही है |

 

निजी ज़मीन पर भी चला प्रशासन का मिशन अतिक्रमण, दुकानदारों में खासी नाराजगी !

 

जिससे चांदपुर गांव में 200 साल पुराना बरगद का पेड़ आज सुबह ट्रांफॉर्मर और एक घर पर गिर गया था | गनीमत यह रही कि घर के बाहर एक आम का पेड़ और भगवान शिव का मंदिर था |

जिस वजह से पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद उस पर कुछ टीक गया और बड़ा हादसा टल गया | मौके पर पहुंची मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि आज सुबह जिसमें 4 लोग दब गए थे | मौके पर पहुंचे हम सभी ने ग्रामीणों की मदद से घर मे दबे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है |

 

LIVE TV