भारी बारिश से बहराइच – अयोध्या राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत
Report – Vishal Singh
भारी बारिश के बीच आज गोंडा के बहराइच – अयोध्या राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना गोंडा के देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के दर्जीकुआं के पास हुई जहां आमने – सामने से आ रही ट्रक व अनियंत्रित बोलेरो की आपस में टक्कर हो गई …. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया और बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन – फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज जारी है तो वही शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज ट्रक को कब्जे में कर लिया जबकि ट्रक चालक मौका देख घटनास्थल से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हई है।
बदमाशों के हौसले बुलंद! स्कूल जा रही छात्रा को बस स्टैंड से किया अगवा…
जिले के कर्नलगंज सीओ जितेंद्र दुबे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि घायल का इलाज चल रहा है साथ ही घटनास्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है।