भारत सरकार ने दी 31 अक्टूबर की अंतिम तारीख, करतारपुर कॉरिडोर का जल्द हो निर्माण !

करतारपुर गलियारा के जल्द से जल्द निर्माण के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार चाहती है कि गुरु नानक देव की 550वीं जन्मदिवस से पहले ही करतारपुर गलियारे का निर्माण हो जाए और श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो जाए.

सूत्रों के मुताबिक दोनों और से निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस गलियारे के जरिए लगभग 10,000 तीर्थयात्री नियमित यात्रा करेंगे.

 

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अगर बकाया है फीस तो भी स्कूल नहीं रोक सकता बच्चों की TC !

 

इस मामले में भारत सरकार ने अपनी ओर से 31 अक्टूबर को अंतिम तिथि रखी है. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत करतारपुर साहिब गलियारा परियोजना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और तेजी से इसका काम पूरा करना चाहता है.

 

LIVE TV