भारत में सबसे सस्ता Xiaomi का स्मार्टफोन हुआ लांच , जाने इसकी खूबी…

भारत में कंपनी अपना एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होती हैं । देखा जाये तो Xiaomi Mi Band 4 अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने वाला हैं। वहीं इसकी लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो चुका है।
खबरों के मुताबिक शाओमी एमआई बैंड 4 (Xiaomi Mi Band 4) की लॉन्चिंग से पहले ही कीमतें लीक हो गई हैं। कंपनी के इस फिटनेस बैंड को 17 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश करेगी।
जहां इससे पहले भी एमआई बैंड 4 के फीचर्स की जानकारी भी लीक हो चुकी हैं। वहीं शाओमी एमआई बैंड 4 को साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था। कंपनी ने बैंड की बिक्री के लिए शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया है। यदि ग्राहक इस बैंड को खरीदना चाहते हैं, तो वह नोटिफाई बटन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

लेकिन  शाओमी आगामी एमआई बैंड 4 को 2,499 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक एमआई बैंड 4 की कीमत को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। 

दरअसल चीनी वर्जन के मुताबिक ग्राहकों को इस बैंड में 0.95 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 120X240 पिक्सल होगा। साथ ही कंपनी ने इस बैंड में 135 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी एमआई बैंड 4 में ब्लूटूथ 5.0 के साथ 5एटीएम फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बैंड में हार्ट रेट, कैलेरी काउंटर और स्लीप मॉनिटर जैसे सेंसर्स दिए हैं।   

वहीं चीनी टेक कंपनी शाओमी ने पिछले साल भारत में 1,999 रुपये की कीमत पर एमआई बैंड 3 को पेश किया था। इसमें 0.78 इंच का ओएलईडी डिस्प्लेके साथ 110 एमएएच की बैटरी और पीपीजी हार्ट रेट सेंसर दिया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=KrM5622yE2s
LIVE TV