भारत में मजबूत सरकार से गदगद ट्रंप प्रशासन है , मोदी संग करेंगे काम…

भारत में महाविजय के साथ सत्ता में आए नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश आए हैं । वहीं अमेरिका ने भी पीएम मोदी के साथ काम करने की दृढ़ता जताई है और कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन पूरी तरह से भारत के साथ काम करने को तैयार है । लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहले ट्वीट और बाद में फोन कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी।

ट्रम्प

बता दें की अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मॉर्गन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से ऑफ द रिकार्ड बात की हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को पूरा विश्वास था भारत में ईमानदारी के साथ लोकसभा चुनाव होंगे । जहां उन्होंने कहा हैं की हम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में की पूजा

विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि भारत अमेरिका का पक्का दोस्त है और इस दोस्ती को आगे बढ़ाते रहेंगे । जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो, इवांका ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस के अलावा कई सीनेटर ने नरेंद्र मोदी की जीत की बधाई दी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में रह रहे भारतीयों ने जमकर जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

देखा जाये तो भारत में एक बार फिर से मजबूत सरकार के सत्ता में आने से अमेरिका ‘बहुत खुश’ है क्योंकि उसे उम्मीद है कि दोनों देश बढ़ती सुरक्षा भागीदारी के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने पर विचार करेंगे ।

वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास में सार्वजनिक मामलों के राजनयिक डेविड केनेडी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिकी संबंधों को निरंतर मजूबत करने की इच्छा व्यक्त की है । इसलिए यह हमारे के लिए आगे बढ़ने का एक अवसर है क्योंकि हमारे बीच पहले से बहुत अच्छे संबंध हैं ।

दरअसल अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, भारत और अमेरिका दोनों अपने वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 120 अरब डॉलर से भी और आगे बढ़ाना चाहेंगे और इसे शानदार अवसर के रूप में देखेंगे । वहीं केनेडी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे बीच सुरक्षा संबंध बहुत व्यापक हैं और इनमें विस्तार हो रहा है ।

LIVE TV