भारत में पहली बार लांच हुआ दमदार स्मार्टफोन , जिसकी मुड़ती हैं दोनों तरफ डिस्प्ले…

भारत में हर साल कंपनी अपना स्मार्टफोन लांच करती हैं. जिसकी कीमत बेहद कि कम होती हैं. वहीं देखा जाये तो एलजी अपना सबसे बेहद दमदार स्मार्टफोन लांच करने वाला हैं. वहीं  LG G8X ThinQ  कि दूसरी डिस्प्ले एक यूएसबी केबल के जरिए फिट होती है।
खबरों के मुताबिक इसके केस के बाहर की तरफ 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें समय, तारीख, नोटिफिकेशन और बैटरी की जानकारी मिलेगी। इस फोन में 6.4 इंच की दो फुल विजन डिस्प्ले हैं और डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलेगी। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
दरअसल  इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। एक कैमरा सुपर वाइड एंगल है। कैमरे का इस्तेमाल आप एक्शन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकेंगे। इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 मिलेगा। फोन में 1.2W के दो स्पीकर्स मिलेंगे। फोन की कीमत और भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=Msytm9EivLw
LIVE TV