भारत में दौड़ेंगी 600 किमी रफ्तार वाली हाई स्पीड ट्रेनें, 6 ग्लोबल कंपिनयां दे रही तकनीक

हाई स्पीीड ट्रेनेंचेन्‍नई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि देश में अत्यधिक तीव्र गति से चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें शुरू करने के लिये रेल मंत्रालय 6 वैश्विक कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती हैं।

उन्होंने कहा,  हमने उन 6 वैश्विक कंपनियों से बातचीत की है जिनके पास वह टेक्नॉलजी है, जिससे ट्रेनें 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। उनके पास 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार की गाडियां भी हैं। हमने उन्हें बुलाया और हमने उनसे कहा कि हम इसका विकास आपके साथ करेंगे। प्रभु ने कहा छह कंपनियां आगे आई हैं और बातचीत अग्रिम अवस्था में है। अगर वे इस प्रकार की तीव्र गति वाली ट्रेनों का विनिर्माण कर सके तो देश उसकी संभावना पर भी गौर करेगा।

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित तमिलनाडु बिजनेस लीडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेने चेन्नई पहुंचे रेलमंत्री ने कहा, ‘यह 10 साल में हो सकता है। ये नये क्षेत्र हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं।  उच्च गति की ट्रेनों की शुरुआत के बारे में उन्होंने कहा, जापानी कंपनियां उच्च गति की ट्रेनों पर करीब एक लाख करोड़ रुपये निवेश कर रही हैं।

LIVE TV